OTT Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सस्पेंस से भरी वेब सीरीज उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ क्राइम थ्रिलर हैं तो कुछ स्पाई थ्रिलर। लेकिन, आज हम सिर्फ स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बात करेंगे। इनमें ऐसी-ऐसी जासूसी कहानियां दिखाई जाती हैं कि आप स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाएंगे. बिना बिंज वॉचिंग के आप फोन या टीवी बंद नहीं कर पाएंगे। यहां देखें स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट.
Top 5 OTT Web Series
मुखबीर-एक जासूस की कहानी
ZEE5 की यह वेब सीरीज पाकिस्तान में चलाए गए असली सीक्रेट मिशन की कहानी पर आधारित है। इसमें प्रकाश राज, ज़ैन खान दुर्रानी, आदिल हुसैन, हर्ष छाया, सत्यदीप मिश्रा और जोया अफ़रोज़ मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन जयप्रद देसाई और शिवम नायर ने मिलकर किया है।
खून का ढेर
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ बलूचिस्तान पर आधारित एक जासूसी ड्रामा है। इसमें रॉ और आईएसआई के बीच खींचतान के कारण फंसे जासूसों की कहानी दिखाई गई है। बता दें, यह वेब सीरीज शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी है। इसमें इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
विशेष ऑप्स
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की ‘स्पेशल ऑप्स’ एक भारतीय जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज़ है। इस वेब सीरीज में केके मेनन ने जबरदस्त काम किया है. इस वेब सीरीज के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि एक देशभक्त जासूस की भूमिका में एक एजेंट का जीवन कितना संघर्षपूर्ण होता है।
काठमांडू कनेक्शन
सोनी लिव की इस वेब सीरीज में 1993 मुंबई ब्लास्ट के बाद की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज में एक अधिकारी की हत्या, एक होटल व्यवसायी का अपहरण और एक पत्रकार से जुड़ी गुत्थी को सुलझाते हुए दिखाया गया है.
तनाव
सोनी लिव की यह वेब सीरीज कश्मीर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे आतंक के माहौल में मासूम जिंदगियों को कुचला जा रहा है. हालाँकि सीरीज़ की कहानी पढ़ने में काफी सरल लगती है, लेकिन इसकी कहानी उतनी ही जटिल है।