Jawan Release On OTT: शाहरुख खान के प्रशंसक उन पर प्यार बरसाने से कभी पीछे नहीं हटते। बॉलीवुड के बादशाह खान 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं, इसलिए आधी रात से ही ‘मन्नत’ के बाहर फैन्स का जमावड़ा देखा गया। अपने जन्मदिन पर फैन्स से मिले ढेरों प्यार के बाद शाहरुख खान ने उन्हें एक नहीं बल्कि दो रिटर्न गिफ्ट भी दिए.
एक तरफ जहां शाहरुख खान की फिल्म गधा का टीजर कुछ ही घंटों में दर्शकों के बीच होगा तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अचानक अपनी आखिरी रिलीज फिल्म ‘जवां’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया है। हालांकि, रिलीज से पहले नेटफ्लिक्स को ‘जवां’ से बड़ी धमकी मिली थी।
‘जवां’ ने नेटफ्लिक्स को दी थी ऐसी धमकी | Jawan Release on OTT
कुछ समय में पता चल जाएगा कि बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचाने वाली शाहरुख खान की ‘जवां’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वही जादू बिखेर पाएगी या नहीं। हालांकि, नेटफ्लिक्स पर वीकेंड पर रिलीज होने वाली ‘जवां’ को दो दिन पहले क्यों रिलीज किया गया, इसकी वजह भी सामने आ गई है।
और भी Entertainment से जुड़ी मजेदार News जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।👈
‘जवां’ के ओटीटी रिलीज से पहले नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें शाहरुख खान ‘जवां’ के गेटअप में नजर आ रहे हैं. वह नेटफ्लिक्स को धमकी देते हुए कहता है, “हैलो, अंदाजा लगाओ कि हम कहां हैं। अगले 2 मिनट में जवान को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करो, नहीं तो तुम्हारे टुडम की जमीन को जमीन में बदल दूंगा।”
नेटफ्लिक्स ने शाह रुख खान से की ‘मन्नत’ | Netflix made ‘Mannat’ with Shahrukh Khan
इस वीडियो में जैसे ही नेटफ्लिक्स ‘जवान’ को बताता है कि वे उसकी फिल्म को वीकेंड पर रिलीज कर रहे हैं तो वह तुरंत बाय-बाय कह देता है और उसे बम से उड़ाने की धमकी देता है. जिसके बाद नेटफ्लिक्स शाहरुख से ‘मन्नत’ लेता है और किंग खान कहते हैं कि ‘मन्नत’ मेरी है।
‘जवान’ के ओटीटी रिलीज से पहले का ये प्रमोशनल वीडियो बेहद मजेदार है. आपको बता दें कि 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘जवां’ ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म ने भारत में 640.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी.