Hyundai i20 Facelift 2023 – हुंडई इंडिया ने नई i20 फेसलिफ्ट का टीज़र जारी किया है जिसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। ताजा रिपोर्ट्स में पता चला है कि इस प्रीमियम हैचबैक की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू हो चुकी है। हालिया टीज़र में नई i20 के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। नई प्रीमियम हैचबैक में नए एल-आकार के डीआरएल, नए डिज़ाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर सहित कई कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। इसके अलावा कार में बदली हुई ग्रिल और अपडेटेड टेललैंप्स भी मिलेंगे।
Latest Automobile से Related और भी Article पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
क्या-क्या नया मिलेगा? | New Hyundai i20 Facelift 2023
टीजर में नई Hyundai i20 फेसलिफ्ट में क्या नया होने वाला है इसकी जानकारी भी सामने आ गई है। नई टू-टोन सीटों के अलावा कार के इंटीरियर में i20 की ब्रांडिंग दी गई है। इसके साथ ही ग्लोबल वर्जन में देखे गए बदलाव भारत आने वाली i20 में भी मिलेंगे, जिसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। ग्लोबल मार्केट के लिए पेश की गई i20 फेसलिफ्ट में कंपनी ने ADAS दिया है, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फीचर भारतीय वर्जन में भी मिलने वाला है। माना जा रहा है कि नई कार की कीमत करीब 7.50 लाख रुपये से शुरू होगी।
इंजन बदलेगा या नहीं? New Hyundai i20 Facelift
अनुमान लगाया जा रहा है कि हुंडई इंडिया नई i20 के साथ मौजूदा मॉडल का इंजन पेश करेगी। फिलहाल बाजार में बिक रही i20 के साथ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 82 bhp पावर और 114.7 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है, इसके अलावा कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल रहा है जो 118 bhp और 172 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नियमित इंजन 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि टर्बो इंजन 6-स्पीड आईएमटी और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।