Dhadkan 2 Movie: – आजकल बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल का दौर चल रहा है। ‘भूल भुलैया 2’, ‘गदर 2’ और ओएमजी 2 की सफलता के बाद मेकर्स इसके सीक्वल पर तेजी से काम कर रहे हैं। हाल ही में सुभाष घई ने ‘खलनायक 2’ बनाने की भी बात कही थी। अब ऐसे में एक और सुपरहिट फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा तेज हो गई है. यह फिल्म शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘धड़कन’ के बारे में है। आइए आपको बताते हैं कि मेकर्स ने ‘धड़कन 2’ के बारे में क्या कहा है।
लगातार चर्चा थी कि 2000 में रिलीज हुई धड़कन का सीक्वल जल्द आ सकता है। जब मेकर्स से इस बारे में पूछा गया तो ‘धड़कन’ के डायरेक्टर ने खुद इस पर रिएक्ट किया और फैन्स को खुशखबरी दी. दरअसल, डायरेक्टर धर्मेश ने हालिया इंटरव्यू में ‘धड़कन 2’ बनाने की बात कही है।
धड़कन के डायरेक्टर ने खोली पोल
धर्मेश दर्शन ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बात करते हुए कहा, ‘हां, मुझे ‘धड़कन 2’ ऑफर हुई है। ‘धड़कन’ के निर्माता रतन जैन एक दशक से मुझसे संपर्क कर रहे हैं। हालांकि मुझे लगता है कि यह एक क्लासिक फिल्म है।’ अगर इसका सीक्वल बनता है तो यह वैसा ही होगा जैसे आपको ‘कभी-कभी’ (1976) दोबारा बनाना पड़े। लेकिन गदर 2 की सफलता के बाद मुझे फिर से फिल्म बनाने के लिए कहा जा रहा है।
और भी Entertainment से जुड़ी मजेदार News जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।👈
डायरेक्टर ने तो कर दिया ‘धड़कन 2’ को कंफर्म
धड़कन के निर्देशक ने यह भी संकेत दिया कि उन्होंने ‘धड़कन 2’ बनाने के लिए निर्माताओं के सामने अपनी शर्तें रखी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने मेकर्स से साफ कह दिया है कि मैं फिल्म तभी बनाऊंगा जब हम किसी भी चीज से समझौता नहीं करेंगे। मुझे नहीं पता कि यह कितनी बड़ी हिट होगी. मैं पहले भाग के लिए भी निश्चित नहीं था।
क्या Shilpa Shetty-सुनील-अक्षय की होगी वापसी?
इस दौरान धर्मेश से शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की तिकड़ी के बारे में भी सवाल किया गया। फिर उन्होंने कहा, ‘मैंने कास्टिंग के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा है।’ हालांकि डायरेक्टर की बातों से ये साफ हो गया कि उन्होंने ‘धड़कन 2’ पर काम शुरू कर दिया है.