Car Cooling AC: कार के केबिन में कूलिंग की समस्या का सामना हर किसी को कभी न कभी करना पड़ता है। कई बार एसी कूलिंग कम कर देता है तो कई बार इसके साथ ही कार का माइलेज भी कम होता नजर आता है। यह समस्या आने के बाद हम कार को मैकेनिक से चेक करवाते हैं और कभी-कभी रिपेयरिंग के नाम पर हजारों रुपये दे देते हैं। दरअसल कार का एसी कई कंपोनेंट्स यानी पार्ट्स से मिलकर बना होता है।
ऐसे में कई बार किसी न किसी पार्ट में खराबी आने पर कूलिंग की समस्या सामने आने लगती है। लेकिन कई बार एसी में छोटी-मोटी खराबी या यूं कहें कि एसी के किसी पार्ट में खराबी आ जाती है, जिसे समय के साथ बदलना पड़ता है, लेकिन गलती से हम उसे समय पर नहीं बदलते, जिससे कूलिंग कम होने के साथ-साथ कार का माइलेज भी कम हो जाता है।
Latest Automobile से Related और भी Article पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
असल में कार एसी फिल्टर का. कार के एसी का फिल्टर कुछ समय में खराब हो जाता है या गंदगी भरने से जाम हो जाता है। इस फिल्टर को साल में कम से कम एक बार बदलना होगा। आइए जानते हैं इस फिल्टर के खराब होने के क्या कारण हैं और कैसे इसे बदलकर कार की कूलिंग के साथ माइलेज को बढ़ाया जा सकता है।
कैसे होता है खराब | Car Cooling AC Problems
दरअसल कार एसी का फिल्टर अपने नाम के अनुरूप ही काम करता है। यह कार के केबिन में हवा को फिल्टर करता है। इस दौरान यह किसी भी तरह की धूल या गंदगी को कार के केबिन में प्रवेश नहीं करने देता है। इस वजह से यह धीरे-धीरे जाम होने लगता है। इसके जाम होने से एसी का एयर फ्लो कम हो जाता है। जब एसी का पंखा पूरी गति से चल रहा हो तब भी हवा की गति कम रहती है।
कैसे कम होता है माइलेज
क्योंकि फिल्टर के गंदगी से पैक हो जाने के बाद इसका सीधा असर एसी पर पड़ता है और कंप्रेसर अपनी क्षमता से ज्यादा काम करने लगता है। इसका पूरा भार इंजन पर पड़ता है और यह सामान्य स्थिति से दोगुनी ऊर्जा उत्पन्न करता है। ऐसे में कार का माइलेज तेजी से घटता है। इस दौरान आपको 2 से 4 किलोमीटर प्रति लीटर की गिरावट मिलती है।
क्या करें
आप इसे आसानी से स्वयं बदल सकते हैं. बाजार में आपको कार एसी फिल्टर आसानी से मिल जाएंगे। कार यूजर मैनुअल में आपको आसानी से पता चल जाएगा कि कार का एसी फिल्टर कहां और कैसे लगाया गया है। क्योंकि यह हर कार में अलग-अलग जगहों पर होता है, इसलिए यह देखना ज़रूरी है कि फ़िल्टर कहाँ रखा गया है। अधिकांश कार फ़िल्टर डैशबोर्ड के अंदर स्थित होते हैं।
कब बदलें
कार के एसी का फिल्टर हर 6 महीने में बदलना चाहिए। हालांकि, यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप कार के एसी का कितना इस्तेमाल करते हैं। अगर एसी का ज्यादा इस्तेमाल होता है तो हर 3 महीने में फिल्टर की जांच करें और बदलें।