Big Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 में इस बार टीवी की दो मशहूर जोड़ियां आई हैं। ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट और अंकिता लोखंडे-विक्की जैन दोनों ही टीवी की पॉपुलर जोड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। एक तरफ जहां बिग बॉस 17 में नील भट्ट अपनी पत्नी ऐश्वर्या को किसी भी प्रतियोगी के साथ लड़ाई में पूरा समर्थन देते नजर आए।
वहीं, अंकिता लोखंडे को घर के मास्टरमाइंड बन चुके विक्की जैन के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए भीख मांगनी पड़ रही है। अब हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की को ‘कीड़ा’ कहा है और कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
Big Boss 17 Episode Update
अंकिता ने बीते एपिसोड में विक्की को बताया चिपकने वाला कीड़ा | Big Boss Update
अंकिता लोखंडे इस सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. हालांकि विक्की जैन के आगे उनका खेल फीका पड़ रहा है. अब हाल ही में एक एपिसोड के दौरान उन्होंने विक्की को देखकर मुनव्वर फारुकी के सामने अपना गुस्सा निकाला। गार्डन एरिया में घूमते और बातें करते हुए अंकिता लोखंडे ने विक्की की तरफ देखा और कहा,
“विक्की कीड़ा है कीड़ा, ऐसा होता है न कि कभी जू पड़ जाती हैं, जो इतना दर्द देती हैं कि ऐसा होता है मेरे को कभी-कभी कि निकालकर बस उसे फेंक दूं”।
आपको बता दें कि अंकिता जब भी कुछ कहती हैं विक्की तुरंत ही उनकी बात को काट देते हैं।
और भी Entertainment से जुड़ी मजेदार News जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।👈
अंकिता लोखंडे को विक्की जैन की इस आदत से होती है चिढ़
अंकिता लोखंडे ने मुनव्वर फारुकी से अपनी बातचीत जारी रखते हुए कहा, ”अगर विक्की और मेरी कभी लड़ाई हो जाए तो मैं उस वक्त उसकी आवाज बर्दाश्त नहीं कर सकती. उस वक्त विक्की मुझे इतना समझाने लगता है कि मेरा मन करता है कि बस उसे बता ही दूं” ज्ञान देना बंद करो.
आपको बता दें कि बिग बॉस 17 में जब भी अंकिता उदास बैठी होती हैं तो विक्की उन्हें समझाने की बजाय खरी-खोटी सुनाने लगते हैं. विक्की को अंकिता लोखंडे को छोड़कर बिग बॉस के बाकी सदस्यों के साथ ज्यादा बातचीत करते देखा गया।