Guinness World Record – 1 घंटे 47 मिनट की इस फिल्म में साउथ एक्टर ने 45 किरदार निभाए थे। 1974 में जब ‘नया दिन नई रात’ आई और लोगों को पता चला कि इस फिल्म में संजीव कुमार ने नौ अलग-अलग किरदार निभाए हैं तो हर तरफ हंगामा मच गया। संजीव कुमार की चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही थी. लेकिन, करीब पांच साल पहले एक साउथ एक्टर ने एक ही फिल्म में 45 अलग-अलग किरदार निभाकर सभी को हैरान कर दिया था। पहचाना? नहीं! आइये बताते हैं इस फिल्म और इस एक्टर का नाम.
ये है एक्टर का नाम
इस एक्टर का नाम जॉनसन जॉर्ज है। इस एक्टर ने मलयालम फिल्म ‘अरनु नाजन’ में 45 रोल निभाकर रिकॉर्ड बनाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की वजह से जॉनसन जॉर्ज का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अभिनेता के बारे में लिखा गया था, “एक फिल्म में एक ही अभिनेता द्वारा निभाई गई भूमिकाओं की सबसे अधिक संख्या 45 है। वर्तमान में, यह रिकॉर्ड केरल (भारत) के जॉनसन जॉर्ज के नाम है, जिन्होंने भारतीय फिल्म ‘अरनु नाजन’ में जीसस, गांधी, लियोनार्डो दा विंची जैसी अलग-अलग भूमिकाएं एक साथ निभाईं.
और भी Entertainment से जुड़ी मजेदार News जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।👈
इन्होंने भी बनाया था रिकॉर्ड – Guinness World Record
आपको बता दें, जॉनसन जॉर्ज ने इससे पहले 1974 में रिलीज हुई संजीव कुमार की ‘नया दिन नई रात’ में 9 किरदार निभाए थे। यह फिल्म 1964 की तमिल फिल्म ‘नवरात्रि’ का हिंदी रीमेक थी, जिसमें शिवाजी गणेशन ने नौ किरदार निभाए थे। इसके अलावा साल 2000 में रिलीज हुई ‘हद कर दी आपने’ में गोविंदा ने छह किरदार निभाए थे। 2008 में रिलीज हुई ‘दशावतारम’ में कमल हासन ने दस किरदार निभाए थे।