Jaswant Singh Gill – अक्षय कुमार 30 साल से ज्यादा समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं। इन 30 सालों में एक्टर ने कई फिल्में की हैं. कुछ सुपरहिट साबित हुईं तो कई फिल्में फ्लॉप भी हुईं। उन्हें अक्सर बड़े पर्दे पर प्रेरक वास्तविक जीवन के किरदार निभाते देखा गया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
अब एक बार फिर अक्षय असल जिंदगी में पर्दे पर नजर आने वाले हैं। हम बात कर रहे हैं उनकी आने वाली फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की जिसमें वह जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. ट्रेलर देखने के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर कौन हैं जसवंत सिंह गिल? तो हम आपके इस सवाल का जवाब दे रहे हैं.
कौन थे जसवंत सिंह गिल
‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय कुमार रियल लाइफ हीरो जसवन्त सिंह गिल की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अमृतसर में जन्मे जसवन्त सिंह गिल कोल इंडिया लिमिटेड में खनन अधिकारी थे। फिल्म के जरिए अक्षय कुमार एक बार फिर माइनिंग इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल के किरदार को ताजा कर रहे हैं, जो उन्होंने 65 लोगों के लिए निभाया था, जिन पर देश को गर्व था।
जसवन्त सिंह गिल ने दूसरों की खातिर अपनी जान जोखिम में डाल दी थी। साल 1998 में जब पश्चिम बंगाल के रानीगंज में कोयला खदान ढह गई, जिसके कारण खदान में भारी मात्रा में पानी भर गया। तब जसवंत सिंह वहां तैनात थे और उन्होंने उनकी मदद से नीचे फंसे 65 लोगों को बचाया।
मिले थे ये अवार्ड
जसवन्त सिंह गिल के इस बचाव के लिए उन्हें कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था। इतना ही नहीं, उन्हें 1991 में बेस्ट लाइफ सेविंग मेडल के लिए सिविलियन गैलेंट्री अवॉर्ड और 2013 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इसके अलावा ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने उन्हें लीजेंड ऑफ बंगाल अवॉर्ड और आरएन टॉक्स एलएलपी ने अवॉर्ड दिया है। उन्हें 2023 का ‘विवेकानंद कर्मवीर’ पुरस्कार दिया गया।
कब हुआ निधन
जसवन्त सिंह गिल भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। 26 नवंबर 2019 को उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। ऐसा कहा जाता है कि अमृतसर में मजीठा रोड पर एक गेट का नाम उनके नाम पर रखा गया है।