Fukrey 3 Trailer – पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘फुकरे 3’ का रोमांचक ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने 5 सितंबर को ‘फुकरे’ की तीसरी किस्त का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसे देखने के बाद आप एक बार फिर हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। मालूम हो कि ‘फुकरे 3’ का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है और यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
‘फुकरे 3’ की शुरुआत पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा से होती है। जहां ये दोनों सरकारी स्कूल की फेयरवेल पार्टी में भाषण देते हैं. ये स्पीच सुनकर सभी हंसने लगते हैं. इसके बाद एंट्री होती है ऋचा चड्ढा की जो इस बार ‘भोली पंजाबन’ बनकर हंगामा मचाने के लिए तैयार हैं। इस बार वह चुनावी रण में उतर चुकी हैं और ‘तीन फुकरें’ भी उन्हें टक्कर देने उतरेंगी.
और भी Entertainment से जुड़ी मजेदार News जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।👈
यहां देखिए फुकरे 3 का ट्रेलर (Fukrey 3 Trailer)
‘फुकरे 3’ की कहानी
एक बार फिर हनी (पुलकित सम्राट) और चूचा (वरुण शर्मा) स्कूल में फेल होने की कगार पर हैं। ऐसे में ट्रेलर की शुरुआत चूचा की मजेदार स्पीच से होती है. ‘फुकरे’ में भोली पंजाबन (ऋचा चड्ढा) जेल गई थी और जेल से बाहर आते ही उसने ‘फुकरे रिटर्न्स’ में फुकर्स से बदला लेने का फैसला किया। अब एक बार फिर भोली पंजाबन और चूचा, हनी, लाली आमने-सामने हैं. आपको बस ‘जफर भाई’ की याद आएगी। क्योंकि इस बार अली जफर फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.
लेडी डॉन भोली पंजाबन की हिम्मत कम नहीं हुई है बल्कि उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं चूचा और हनी भी पैसे इकट्ठा करके और पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) की मदद से चुनाव मैदान में उतरते हैं और भोली पंजाबन से मुकाबला करते हैं. अब हम फिल्म में देख पाएंगे कि कौन सी टीम जीतेगी और कौन सी नहीं. लेकिन मजेदार ट्विस्ट आपको बोर नहीं होने देगा.
फुकरे 3 ट्रेलर रिव्यू (Fukrey 3 Trailer Review)
‘फुकरे 3’ का ट्रेलर काफी दिलचस्प है. एक बार फिर चूचा और हनी की ट्यूनिंग शानदार लग रही है. ट्रेलर में जितने पंच हैं उन्हें सुनकर आप जरूर हंस पड़ेंगे. साथ ही लेखक ने कहानी को नया मोड़ भी दिया है. अगर फिल्म ट्रेलर जितनी अच्छी है तो बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस कर सकती है। हालांकि, ‘फुकरे’ के पहले दो पार्ट हिट रहे थे।
फुकरे 3 के बारे में जरूरी बातें
‘फुकरे 3’ का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किया है। फिल्म को विपुल विग ने लिखा है। निर्देशन का काम एक बार फिर मृगदीप सिंह लांबा ने संभाल लिया है.