Web Series for Society – तो आइए आज हम आपको 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। इन सीरीज की लिस्ट में विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ से लेकर सुष्मिता सेन की ‘ताली’ तक शामिल है। आइये जानते हैं-
सबसे पहले बात करते हैं हाल ही में रिलीज हुई सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज ‘ताली’ की। ‘ताली: बजाऊंगी नहीं, बजावंगी’ ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के जीवन पर आधारित है। किन्नरों को सामाजिक तौर पर उनका हक दिलाने के लिए श्रीगौरी सावंत को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। इस वेब सीरीज को देखने के बाद आप भी तालियां बजाए बिना नहीं रह पाएंगे।
और भी Entertainment से जुड़ी मजेदार News जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।👈
Top 5 Best Web Series for Society
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर दिल्ली के दिल दहला देने वाले निर्भया रेप केस पर आधारित वेब सीरीज ‘डेल्ही क्राइम’ है। इस सीरीज में शेफाली शाह, रशिका दुग्गल और यशस्विनी दयामा अहम भूमिका में नजर आए थे. इस सीरीज़ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज़ के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2020 जीता।
विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ ने कश्मीरी पंडितों का दर्द दुनिया के सामने पेश किया है। यह वेब सीरीज 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित है। इस सीरीज को देखने के बाद आप भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे।
‘क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच’- यह वेब सीरीज कानून, पुलिस और समाज की कमियों को बेहतरीन तरीके से दिखाती है। इस वेब सीरीज में जबरदस्त कहानी के साथ-साथ कमाल की एक्टिंग भी देखने को मिलती है. अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर के शौकीन हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
इस लिस्ट में बंगाली वेब सीरीज ‘आबार प्रोलॉय’ पांचवें नंबर पर है। अगर आप हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं के कंटेंट के शौकीन हैं तो आपको यह वेब सीरीज बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। यह वेब सीरीज सुंदरबन के जंगलों में होने वाली तस्करी पर आधारित है।