Mission Raniganj Teaser – ‘ओएमजी 2’ की सफलता के बाद अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का दमदार टीजर रिलीज हो गया है। बुधवार 6 सितंबर को ही अक्षय ने अपनी फिल्म के मोशन पोस्टर और रिलीज डेट की घोषणा की थी। अब इसका टीजर आ गया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ‘मिशन रानीगंज’ 1989 में रानीगंज कोयला खदान में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभाते नजर आएंगे।
अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने हमेशा वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्मों और किरदारों को महत्व दिया है। और मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू भी इसका एक उदाहरण है। इसके दमदार टीजर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय के फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है.
और भी Entertainment से जुड़ी Latest News जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।👈
‘मिशन रानीगंज’ की कहानी | Mission Raniganj Teaser Out
‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म रानीगंज कोयला क्षेत्र की एक वास्तविक घटना और स्वर्गीय इंजीनियर जसवन्त सिंह गिल के वीरतापूर्ण कार्य से प्रेरित है। उन्होंने भारत के इस कोयला बचाव अभियान का नेतृत्व किया। नवंबर 1989 में रानीगंज में बाढ़ग्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे सभी श्रमिकों को बचाने में जसवंत सिंह गिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तमाम बाधाओं के बावजूद इसे दुनिया का सबसे बड़ा और सफल बचाव अभियान माना जाता है।
जसवंत सिंह गिल बने हैं अक्षय, परिणीति चोपड़ा भी आएंगी नजर
बताया जाता है कि रानीगंज की जिस कोयला खदान में मजदूर काम कर रहे थे वह 104 फीट गहरी थी. इसमें 232 मजदूर काम कर रहे थे. तभी रात को खदान में पानी रिसने लगा और धमाके के साथ पानी अंदर भर गया. सभी मजदूर उसमें फंस गये. तब उन्हें निकालने के लिए जसवन्त सिंह गिल ने एक कैप्सूल बनाया। वाशु भगनानी के प्रोडक्शन बैनर तले बनने वाली ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ में परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी।