Vastu Tips for Home: कभी-कभी हम जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका असर हमारे जीवन पर बुरा पड़ता है। बिना वजह झगड़ा होना, घर में तनाव होना या किसी काम में बार-बार रुकावट आना, ये सब वास्तु दोष के संकेत माने जाते हैं। अगर आपके साथ भी इस तरह की घटना लगातार हो रही है, तो पांच ऐसी चीजें हैं, जिनसे बचना चाहिए या समय रहते इंतजाम कर लेना चाहिए। कौन से हैं वो काम, जानिए भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य और वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से।
चार Vastu Tips for Home
अस्त-व्यस्त कपड़े
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में अक्सर कपड़े इधर-उधर बिखरे रहते हैं तो इससे वास्तु दोष हो सकता है। इसके अलावा अगर आप साफ कपड़े नहीं पहनते हैं तो यह आपके जीवन में तनाव और परेशानियां ला सकता है। इसलिए जब भी आप कहीं से घर वापस आएं तो अपने कपड़ों को व्यवस्थित तरीके से रखें और जो कपड़े आप नहीं पहनना चाहते उन्हें धोने के लिए एक निश्चित जगह पर रख दें। इसके अलावा जो कपड़े पहनने लायक न हों उन्हें नमक मिले पानी से धोकर किसी जरूरतमंद को दान कर दें।
एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी सभी जानकारी पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
बिखरे हुए जूते
कई घरों में अक्सर दहलीज पर जूते-चप्पल बेतरतीब पड़े रहते हैं। यह देखने में तो खराब लगता ही है, साथ ही बैक्टीरिया, धूल, मिट्टी और गंदगी भी लाता है। घर के बाहर अव्यवस्थित जूते-चप्पल रखने से सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। वे परिवार की खुशियाँ बर्बाद कर सकते हैं। इसलिए जूते-चप्पलों को हमेशा व्यवस्थित रखना चाहिए।
रसोई के बर्तन
कई बार रात का खाना खाने के बाद आलस्य या थकान के कारण बर्तन सिंक में ही पड़े रह जाते हैं। जिससे बैक्टीरिया तो पनपते ही हैं, इसके अलावा घर में वास्तु दोष भी उत्पन्न हो जाता है। सिंक में झूठे बर्तन छोड़ने से परिवार के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
घर में कूड़ा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर में हमेशा गंदगी फैली रहती है और साफ-सफाई ठीक से नहीं होती है, तो इससे घर में वास्तु दोष भी हो सकता है। घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ सकता है, पारिवारिक सदस्यों के मनमुटाव से तनाव उत्पन्न हो सकता है। इसलिए अपने घर को हमेशा साफ सुथरा रखें।