WhatsApp Feature: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार नए फीचर्स और बदलाव जोड़े जा रहे हैं। पहले भी यूजर्स को एचडी क्वालिटी में फोटो शेयर करने का विकल्प दिया गया है और नए फीचर के साथ व्हाट्सएप पर फोटो भेजने पर फोटो की क्वालिटी प्रभावित नहीं होती है। यूजर्स वीडियो के लिए भी ऐसे ही फीचर की मांग कर रहे थे और अब कंपनी ने उनकी बात सुन ली है। व्हाट्सएप में एचडी वीडियो भेजने से जुड़ा एक नया फीचर दिया जा रहा है।
मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप में अब एचडी वीडियो शेयरिंग समर्थित है। यानी अब यूजर्स 720p रेजोल्यूशन में फोटो भेज और प्राप्त कर सकते हैं। यह पहले की तुलना में दोगुनी रेजोल्यूशन क्वालिटी है। नया एचडी वीडियो फीचर अगले कुछ हफ्तों में सभी ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा। इस फीचर को iOS, Android और वेब वर्जन का हिस्सा बनाया जाएगा और यूजर्स हाई-क्वालिटी वीडियो शेयर कर सकेंगे।
और भी टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
यह है एचडी वीडियो भेजने का तरीका | WhatsApp Feature
- व्हाट्सएप पर कोई भी वीडियो एचडी क्वालिटी में भेजने के लिए उस कॉन्टैक्ट की चैट विंडो खोलें जिसे वीडियो भेजना है।
- इसके बाद अटैचमेंट आइकन पर टैप करने के बाद उस वीडियो को चुनें जिसे आप हाई क्वालिटी में भेजना चाहते हैं।
- अब आपको ऊपर दाईं ओर दिख रहे ‘HD’ बटन पर टैप करना होगा और वीडियो हाई डेफिनिशन क्वालिटी में भेजा जाएगा।
- अंत में सेंड बटन पर टैप करना होगा और इस वीडियो के प्राप्तकर्ता को एक नोटिफिकेशन भी दिखाया जाएगा कि उसे एचडी वीडियो भेजा गया है।
यूजर्स काफी समय से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एचडी वीडियो शेयरिंग फीचर की मांग कर रहे थे क्योंकि अभी तक व्हाट्सएप पर वीडियो भेजने से उसकी क्वालिटी खराब हो जाती थी। यह फीचर उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है, जिन्हें अपने प्रियजनों के साथ खास वीडियो शेयर करना होता है और वे मौजूदा वीडियो क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं।
बिना नाम के व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं
हाल ही में व्हाट्सएप यूजर्स को बिना कोई नाम या विषय बताए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का विकल्प दिया गया है। ऐसे ग्रुप में नाम की जगह उसके सदस्यों के नाम या नंबर दिखाई देंगे और अधिकतम 6 सदस्यों को बिना नाम वाले ग्रुप का हिस्सा बनने का मौका दिया जाएगा. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद इस फीचर की जानकारी दी और बताया कि अगले कुछ हफ्तों में यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा।